जलजमाव वाले क्षेत्रों में निगम की टीम ने किए निकासी के प्रबंध वार्ड 20 के शंकरनगर में पानी जमा होने से रहवासियों का किया रेस्क्यू ऑपरेशन

देवास। गत मंगलवार रात्रि से शहर में तेज बारिश होने के कारण कुछ स्थानों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई। जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए आयुक्त विशालसिंंह चौहान ने शंकरनगर के नाले का निरीक्षण किया एवं टीम को अपने संसाधनों के साथ अलर्ट कर जलजमाव वाले क्षेत्रों में भी पहुंचाया। निगम की लोक निर्माण एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जल जमाव वाले क्षेत्रों में तत्काल पानी की निकासी का काम प्रारंभ किया। वार्ड क्रमांक 20 के शंकरनगर में नाले में अधिक पानी आने से मकानों के आस-पास खुले स्थानों पर बारिश का पानी जमा हो गया था। इस कारण आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निगम की टीम ने बाहर निकाला।
– महापौर प्रतिनिधि एवं तहसीलदार ने किया निरीक्षण
निगम की टीम ने वार्ड क्रमांक 1 जेतपुरा, बिलावली, भगवती ऐवेन्यू, ब्राह्मणखेड़ा, वार्ड-2 जमना विहार कॉलोनी, बजरंग नगर, आवास नगर, वार्ड 7 इटावा, वार्ड 15 डाइट कॉलेज, वार्ड 18 सनसिटी पार्ट-2, वार्ड 19 सम्राटपुरी, वार्ड 20 पुलिया के पास, वार्ड 22 दुर्गा नगर, खाटूश्याम मंदिर, वार्ड 23 लक्ष्मण नगर, वार्ड 33 राजोदा रोड छात्रावास, चंद्रतारा नगर, वार्ड 40 शिशु विहार, वार्ड 42 मल्हार रोड सरदाना स्कूल के पास, भेरूमंदिर के पास, वार्ड 45 मॉडल स्कूल में निगम की टीम द्वारा पानी की निकासी की गई। महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने तहसीलदार पूनम तोमर के साथ जल जमाव वाले क्षेत्रों में पहुंचकर जिन घरों में पानी भराव हुआ, उन रहवासियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान तहसीलदार पूनम तोमर से मौके पर ही रहवासियों के लिए तत्कालिक आर्थिक सहायता दी जाने की चर्चा की, जिससे रहवासी भोजन एवं घरेलू अन्य खाद्य सामग्री क्रय कर सकें। शासन नियमानुसार उक्त व्यवस्था तत्काल किए जाने का आश्वासन तहसीलदार ने दिया।