गंदगी भारत छोडो अभियान अन्तर्गत निगम द्वारा निरंतर साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है

देवास/ गंदगी भारत छोडो अभियान अन्तर्गत शहर मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के मार्गदर्शन मे निगम सफाई मित्रो द्वारा दिन के साथ-साथ रात्रीकालीन सफाई का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है। जिसमे नाला, नालियो की सफाई का कार्य दिन के साथ-साथ रात्रीकालीन सफाई करवाई जाने का कार्य भी निरंतर रूप से साफ-सफाई करवाई जाकर उससे निकलने वाली गाद एवं कचरे को उठवाये जाने का कार्य भी निगम की टीम द्वारा किया जा रहा है। इसी के साथ दिन मे व्यापारीयो के व्यापार को दृष्टिगत रखते हुये निगम की टीम द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो व व्यवसाईक क्षेत्रो मे रात्रिकालीन सफाई कार्य किया जा रहा है।