खेल महोत्सव प्रथम जिला ओलंपिक खेल में मलखम्ब के खिलाडियों ने किया शानदार प्रदर्शन
देवास। नगर पालिक निगम द्वारा दिनांक 24 से 28 दिसम्बर 2021 तक प्रायोजित खेल महोत्सव प्रथम जिला ओलंपिक खेल में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर के स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट टीम डॉ नीरज सिंह के नेतृत्व में डॉ हीरामणि, डॉ पर्व जैन, डॉ दीपाली जैन, डॉ जयेश सिंह डॉ दीपक सेन, डॉ श्वेता, डॉ समरीन शेख, डॉ पवनित सिंह सलुजा, डॉ सुनीता राम एवं डॉ अविरल भट्ट अपनी सेवाएं विभिन्न मैदानो पर हो क्रीड़ा स्पर्धाओं में दे रहे हैं। जिला ओलंपिक संघ के सचिव अनवर खान ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत खातेगांव मलखंब के खिलाडिय़ों ने अपनी शानदार कला का प्रदर्शन किया।
श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क में खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार है- वालीबॉल बालिका वर्ग में विजेता आनंद क्लब सोनकच्छ एवं उपविजेता सेंडी एकेडमी तथा वालीबॉल बालक वर्ग में वी आई एफ सी देवास विजेता एवं उपविजेता सी एम ए, देवास कबड्डी बालक वर्ग- निर्मल क्लब पालनगर ने एवरेस्ट स्कूल 30ओशन क्लब ने न्यू मालवांचल स्कूल को 03, कमलापुर क्लब ने डेल्टा स्कूल को 01कलमा क्लब ने पायोनियर स्कूल को 22, फतनपुर ने स्वामी विवेकानंद स्कूल को 31अंको से परास्त किया।
इसी प्रकार पुलिस लाइन में खेले गए फुटबॉल मैच के परिणाम-
कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में खेली गई बास्केटबॉल स्पर्धा के परिणाम। जिला बास्केटबॉल संघ विरुद्ध के.पी कॉलेज 53-42, खेल विभाग सेंटर विरुद्ध सरदाना स्कूल 36-06, खेल विभाग सेंटर विरुद्ध आई टी आई क्लब देवास 48-14।
कराटे बालक वर्ग 14 वर्ष से कम 25 से 30 किलो में लक्ष्य कौशल प्रथम, प्रियांशु नागर द्वितीय, वैभव तिलक तृतीय। 30 से 35 किलो में सिद्धार्थ शर्मा प्रथम। 35 से 40 किलो में दिव्यांशु नागर प्रथम, आज्ञान भाना द्वितीय । 17 वर्ष से कम 40 से 45 किलो में लक्ष्य प्रजापति प्रथम। 45 से 50 में विजय चौधरी प्रथम , 50 से 55 में पियुष धाकड प्रथम रहे। 19 वर्ष से कम 55 से 60 किलो में प्रिंस श्रीवास प्रथम, 19 वर्ष से कम 60 से 65 में दक्ष जैन प्रथम रहे। बालिका वर्ग में 24 से 28 किलो में अनामिका सोलंकी प्रथम, सिद्धि कायत द्वितीय, तन्वी बैरवा तृतीय। 14 वर्ष से कम 28 से 32 किलो में अशी चौधरी प्रथम, याशिका देवरे द्वितीय, हर्षिता नाथ तृतीय रही। 32 से 36 किलो में मानसी ठाकुर प्रथम, दिव्यांशा सोलंकी द्वितीय, कनक दुबे तृतीय। 17 वष से कम 36 से 40 किलो में पूजा कौशल प्रथम। 40 से 44 किलो में रोशनी चौधरी प्रथम, 44 से 48 में अपूर्वा मिश्रा प्रथम, समृद्धि तम्हानेकर द्वितीय, अंजली ठाकुर तृतीय। 19 वर्ष से कम 48 से 52 किलो में शिवानी चोधरी प्रथम, 52 से 56 में खुशी जायसवाल प्रथम। 56 से अधिक वजन में कृ ष्णा मोरे प्रथम, गीतांजली प्रजापति द्वितीय रही।
कुमीते कराटे में 14 वर्ष से कम 25 से 30 किलो में लक्ष्य कौशल प्रथम, भुवन परमार द्वितीय, प्रियांशु नागर तृतीय । 30 से 35 में वेद गुप्ता प्रथम, सिद्धार्थ शर्मा द्वितीय, 35 से 40 में रूद्रप्रताप प्रथम, दिव्यांशु नागर द्वितीय। 17 वर्ष से कम 40-45 में प्रियांशु चौधरी प्रथम, श्याम गुप्ता द्वितीय, विक्की राठौर तृतीय। 45 से 50 में मोहित धाकड प्रथम, विजय चौधरी द्वितीय, दिव्यांशु भोंदिया तृतीय। 50 से 55 में पियुष धाकड प्रथम, रिषभ यादव द्वितीय, प्रितम जायसवाल तृतीय। 19 वर्ष से कम 55 से 60 में विशाल पटेल प्रथम, प्रिंस श्रीवास द्वितीय । 60 से 65 में दक्ष जैन प्रथम। बालिका 14 वर्ष से कम 24 से 28 किलो में अनामिका सोलंकी प्रथम, चहेती द्वितीय, तन्वी भैरवा तृतीय। 28 से 32 में याशिका देवरे प्रथम, अशी चौधरी द्वितीय, हर्षिता ततीय। 32 से 36 किलो में मानसी ठाकुर प्रथम, दिव्यांशी सोलंकी द्वितीय, कनक दुबे तृतीय। 17 वर्ष सेे कम 36 से 40 किलो में पूजा कौशल प्रथम। 40 से 44 में रोशनी चौधरी प्रथम, 44 से 48 में प्रिया पटेल प्रथम, 44से 48 में प्रिया पटेल प्रथम, अपूर्वा मिश्रा द्वितीय , समृद्धि तमानेकर तृतीय। 19 वर्ष से कम 48 से 52 में नेहा यादव प्रथम, करिश्मा सोलंकी द्वितीय, शिवानी चौधरी तृतीय। 52 से 56 में खुशी जायसवाल प्रथम, 56 से अधिक में कृष्णा मोरे प्रथम, गीतांजली प्रजापति द्वितीय रही।
सॉफ्टटेनिस बालक;-सिंगल्स अवार्ड बालक 19 वर्ष निपुण सांगते , कृष्णा गिरी , अनुज शर्मा । बालिका 17 वर्ष स्वर सांगते , प्रियज गुर्जर , अनुष्का दवंडे । बालक 17 वर्ष पवित्रपाल गुर्जर, समक्ष प्रजापत, जीत बर्डे। बालिका 14 वर्ष हीनल साहू, संयोगिता राजपूत, अयुक्ता पंवार, बालक 14 वर्ष अरूण तोमर, मृदुल यादव, अंश शर्मा।
साफ्ट टेनिस डबल्स वर्ग अवार्ड बालक 19 वर्ष अनुज शर्मा / कृष्णा गिरी, निपुण सांगते /दर्शिल शर्मा, मधुसूदन नायक/ जयेश उपाध्याय। बालिका 19 वर्ष प्रियल गुर्जर / अनुष्का दवंडे, सौम्या चौधरी / माही वर्मा, सम्भवी केकरे / कनक शर्मा
बालक 19 वर्ष समक्ष प्रजापत / जीत बरडे, मूलांश राबडिया / पवित्रपाल गुर्जर, सकलेन शेख/ मृणल जाधव। बालिका 14 वर्ष अयुक्ता पंवार/ स्वरा राजपूत, हीनल साहू/ संयोगिता राजपूत, वाणी जाधव/ लिपिका यादव। बालक 14 वर्ष अरूण तोमर / अंश शर्मा, मृदुल यादव/ सैयद बिलाल हसन, जयेश सोलंकी/ कबीर शेख।
बालक फुटबॉल
न्यू गोल्डन क्लब कन्नौद ने ढ्ढह्रष्ट देवास को 05 -00 से हराया
डेल्टा फुटबाल क्लब ने एमबीएम कन्नौद को 03-02 से हराया
किक सॉक क्लब ने एफसी रिबेलियन ने 01-00 से हराया।
पहले सेमीफाईनल में न्यू गोल्डन क्लब ने डेल्टा क्लब को 02-01 से हराया।
दूसरे सेमीफाइनल में किक सॉक क्लब ने केएफसी सोनकच्छ को 01 -00 से हराया
फाइनल कल 10.30 बजे से होगा।
श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क में खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार है- वालीबॉल बालिका वर्ग में विजेता आनंद क्लब सोनकच्छ एवं उपविजेता सेंडी एकेडमी तथा वालीबॉल बालक वर्ग में वी आई एफ सी देवास विजेता एवं उपविजेता सी एम ए, देवास कबड्डी बालक वर्ग- निर्मल क्लब पालनगर ने एवरेस्ट स्कूल 30ओशन क्लब ने न्यू मालवांचल स्कूल को 03, कमलापुर क्लब ने डेल्टा स्कूल को 01कलमा क्लब ने पायोनियर स्कूल को 22, फतनपुर ने स्वामी विवेकानंद स्कूल को 31अंको से परास्त किया।
इसी प्रकार पुलिस लाइन में खेले गए फुटबॉल मैच के परिणाम-
कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में खेली गई बास्केटबॉल स्पर्धा के परिणाम। जिला बास्केटबॉल संघ विरुद्ध के.पी कॉलेज 53-42, खेल विभाग सेंटर विरुद्ध सरदाना स्कूल 36-06, खेल विभाग सेंटर विरुद्ध आई टी आई क्लब देवास 48-14।
कराटे बालक वर्ग 14 वर्ष से कम 25 से 30 किलो में लक्ष्य कौशल प्रथम, प्रियांशु नागर द्वितीय, वैभव तिलक तृतीय। 30 से 35 किलो में सिद्धार्थ शर्मा प्रथम। 35 से 40 किलो में दिव्यांशु नागर प्रथम, आज्ञान भाना द्वितीय । 17 वर्ष से कम 40 से 45 किलो में लक्ष्य प्रजापति प्रथम। 45 से 50 में विजय चौधरी प्रथम , 50 से 55 में पियुष धाकड प्रथम रहे। 19 वर्ष से कम 55 से 60 किलो में प्रिंस श्रीवास प्रथम, 19 वर्ष से कम 60 से 65 में दक्ष जैन प्रथम रहे। बालिका वर्ग में 24 से 28 किलो में अनामिका सोलंकी प्रथम, सिद्धि कायत द्वितीय, तन्वी बैरवा तृतीय। 14 वर्ष से कम 28 से 32 किलो में अशी चौधरी प्रथम, याशिका देवरे द्वितीय, हर्षिता नाथ तृतीय रही। 32 से 36 किलो में मानसी ठाकुर प्रथम, दिव्यांशा सोलंकी द्वितीय, कनक दुबे तृतीय। 17 वष से कम 36 से 40 किलो में पूजा कौशल प्रथम। 40 से 44 किलो में रोशनी चौधरी प्रथम, 44 से 48 में अपूर्वा मिश्रा प्रथम, समृद्धि तम्हानेकर द्वितीय, अंजली ठाकुर तृतीय। 19 वर्ष से कम 48 से 52 किलो में शिवानी चोधरी प्रथम, 52 से 56 में खुशी जायसवाल प्रथम। 56 से अधिक वजन में कृ ष्णा मोरे प्रथम, गीतांजली प्रजापति द्वितीय रही।
कुमीते कराटे में 14 वर्ष से कम 25 से 30 किलो में लक्ष्य कौशल प्रथम, भुवन परमार द्वितीय, प्रियांशु नागर तृतीय । 30 से 35 में वेद गुप्ता प्रथम, सिद्धार्थ शर्मा द्वितीय, 35 से 40 में रूद्रप्रताप प्रथम, दिव्यांशु नागर द्वितीय। 17 वर्ष से कम 40-45 में प्रियांशु चौधरी प्रथम, श्याम गुप्ता द्वितीय, विक्की राठौर तृतीय। 45 से 50 में मोहित धाकड प्रथम, विजय चौधरी द्वितीय, दिव्यांशु भोंदिया तृतीय। 50 से 55 में पियुष धाकड प्रथम, रिषभ यादव द्वितीय, प्रितम जायसवाल तृतीय। 19 वर्ष से कम 55 से 60 में विशाल पटेल प्रथम, प्रिंस श्रीवास द्वितीय । 60 से 65 में दक्ष जैन प्रथम। बालिका 14 वर्ष से कम 24 से 28 किलो में अनामिका सोलंकी प्रथम, चहेती द्वितीय, तन्वी भैरवा तृतीय। 28 से 32 में याशिका देवरे प्रथम, अशी चौधरी द्वितीय, हर्षिता ततीय। 32 से 36 किलो में मानसी ठाकुर प्रथम, दिव्यांशी सोलंकी द्वितीय, कनक दुबे तृतीय। 17 वर्ष सेे कम 36 से 40 किलो में पूजा कौशल प्रथम। 40 से 44 में रोशनी चौधरी प्रथम, 44 से 48 में प्रिया पटेल प्रथम, 44से 48 में प्रिया पटेल प्रथम, अपूर्वा मिश्रा द्वितीय , समृद्धि तमानेकर तृतीय। 19 वर्ष से कम 48 से 52 में नेहा यादव प्रथम, करिश्मा सोलंकी द्वितीय, शिवानी चौधरी तृतीय। 52 से 56 में खुशी जायसवाल प्रथम, 56 से अधिक में कृष्णा मोरे प्रथम, गीतांजली प्रजापति द्वितीय रही।
सॉफ्टटेनिस बालक;-सिंगल्स अवार्ड बालक 19 वर्ष निपुण सांगते , कृष्णा गिरी , अनुज शर्मा । बालिका 17 वर्ष स्वर सांगते , प्रियज गुर्जर , अनुष्का दवंडे । बालक 17 वर्ष पवित्रपाल गुर्जर, समक्ष प्रजापत, जीत बर्डे। बालिका 14 वर्ष हीनल साहू, संयोगिता राजपूत, अयुक्ता पंवार, बालक 14 वर्ष अरूण तोमर, मृदुल यादव, अंश शर्मा।
साफ्ट टेनिस डबल्स वर्ग अवार्ड बालक 19 वर्ष अनुज शर्मा / कृष्णा गिरी, निपुण सांगते /दर्शिल शर्मा, मधुसूदन नायक/ जयेश उपाध्याय। बालिका 19 वर्ष प्रियल गुर्जर / अनुष्का दवंडे, सौम्या चौधरी / माही वर्मा, सम्भवी केकरे / कनक शर्मा
बालक 19 वर्ष समक्ष प्रजापत / जीत बरडे, मूलांश राबडिया / पवित्रपाल गुर्जर, सकलेन शेख/ मृणल जाधव। बालिका 14 वर्ष अयुक्ता पंवार/ स्वरा राजपूत, हीनल साहू/ संयोगिता राजपूत, वाणी जाधव/ लिपिका यादव। बालक 14 वर्ष अरूण तोमर / अंश शर्मा, मृदुल यादव/ सैयद बिलाल हसन, जयेश सोलंकी/ कबीर शेख।
बालक फुटबॉल
न्यू गोल्डन क्लब कन्नौद ने ढ्ढह्रष्ट देवास को 05 -00 से हराया
डेल्टा फुटबाल क्लब ने एमबीएम कन्नौद को 03-02 से हराया
किक सॉक क्लब ने एफसी रिबेलियन ने 01-00 से हराया।
पहले सेमीफाईनल में न्यू गोल्डन क्लब ने डेल्टा क्लब को 02-01 से हराया।
दूसरे सेमीफाइनल में किक सॉक क्लब ने केएफसी सोनकच्छ को 01 -00 से हराया
फाइनल कल 10.30 बजे से होगा।