खण्डवा उपनिर्वाचन (174) हेतु कम्यूनिकेशन टीम को लेकर बैठक
देवास/ खण्डवा उपनिर्वाचन विधानसभा बागली (174) निर्वाचन को लेकर आगामी दिवसो मे होने वाले उप चुनाव के मतदान को लेकर नोडल अधिकारी आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा नियुक्त जिला स्तरीय कम्यूनिकेशन टीम के साथ निगम कक्ष मे बैठक आहूत की गई। बैठक मे एस.डी.एम. प्रदीप सोनी, निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय एवं कम्यूनिकेशन टीम के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मे कम्यूनिकेशन टीम को संबंधित निर्देश समस्त प्रपत्रो की जानकारी दी गई तथा आगामी कार्यवाही हेतु टीम सदस्यो को निर्वाचन आयोग के नियमो का पालन अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।