कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक उत्साह के साथ करा रहे टीकाकरण
देवास। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में नागरिक जागरूक होकर टीके लगवा रहे हैं। इसी के चलते शनिवार को भी अधिकाधिक संख्या लोगों द्वारा टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर टीकाकरण करावाया गया। नगर निगम के द्वारा सभी केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं की गई है। जिससे नागरिकों को टीका लगवाने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। शनिवार को टीकाकरण अभियान में लक्ष्य अनुरूप 8284 नागरिकों के द्वारा टीकाकरण करवाया गया। कलेक्टर व प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशानुसार निगम की टीम द्वारा सभी टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण हेतु आ रहे नागरिकों की सुविधाओं हेतु उचित बैठक व पानी व टेंट की व्यवस्था की गई है। आयुक्त ने बताया कि टीकाकरण के लिए लोग जागरूकता के साथ टीके लगवा रहे हैं, उन्होनें नागरिकों से अपील कि है की कोरोना से बचाव के लिए टीका सुरक्षित है व इसको लगाने से संक्रमण से बचा जा सकता है। इसी के साथ शहर मेें सभी केन्द्रों पर उत्साह के साथ लोग टीकाकरण करवा रहे हैं।