कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बनाये गये नियमों का पालन नही करने पर चालानी कार्यवाही

देवास/ नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु बनाये गये नियमो का पालन नही करने पर चालानी कार्यवाही सख्ती से की जा रही है। नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया द्वारा सम्पूर्ण शहर मे बिना मॉस्क लगाये शहर मे निकलने वाले राहगीरों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही हेतु निगम कर्मचारीयों का 10 दलों मे गठन किया जाकर शहर मे बिना मॉस्क के निकलने वाले राहगीरो पर सख्ती से चालानी कार्यवाही की गई। जिसमे निगम की टीम द्वारा बिना मॉस्क लगाये निकलने वाले राहगीरों पर रू.6000/- की तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने पर रू.400/- एवं गीला-सुखा कचरा अलग अलग नही करने पर 100/- एवं अमानक पोलिथीन उपयोग करने पर 100/- चालानी कार्यवाही निगम की टीम द्वारा की गई। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बनाये गये नियमो का पालन कर संक्रमण से व चालानी कार्यवाही से बचें।