कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर 6 कर्मचारियो की सेवा समाप्त

देवास/ नवरात्री महा पर्व पर नगर निगम द्वारा श्रद्धालुओ की सुविधाओ के लिये आवश्यक तैयारिया की गई है। जिसमे निगम द्वारा प्रमुख कार्य साफ-सफाई को दृष्टिगत रखते हुये इसमे किसी प्रकार की कोई कोताही न हो इस हेतु कर्मचारियो की राउंड-ओ क्लाक ड्युटी भी लगाई गई है। जिससे सफाई कार्य निरंतर जारी रहे तथा श्रद्धालुओ को किसी प्रकार कोई असुविधा न हो। निगम स्वास्थ्य विभाग के 4 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संजय पिता कैलाश, मनोज पिता पुरन, आशीष पिता राजेन्द्र, बब्लु पिता प्रेम अपने कार्य पर अनुपस्थित पाये जाने एवं वार्ड क्रमांक 18 व 19 के सफाई कर्मचारी शिव पिता माणकचंद, रेखा पति आनंद लगातार अपने कार्याे पर अनुपस्थित रहने से आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस. केलकर के द्वारा इन कर्मचारियो की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त की गई।