कचरा प्रसंस्करण स्थल पर चल रहे कार्यो की आयुक्त ने की समीक्षा

देवास/ स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत कचरा प्रसंस्करण स्थल पर चल रहे सुखे कचरे की प्रोसेसिंग हेतु मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेन्टर (एमआरएफ) एवं गीले कचरे की प्रोसेसिंग हेतु ऐरोबिक कम्पोस्टिंग हेतु मशीने प्रदाय की गई है एवं विन्ड्रो प्लेटफार्म बनाया जा रहा है एवं शहर मे उज्जैन रोड स्थित डिपो के पास गॉर्बेज ट्रांसफर स्टेशन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिन कांट्रेक्टरो द्वारा उक्त कार्य किया जा रहा है उन कांट्रेक्टरो की समीक्षा बैठक नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा ली गई तथा उन्हें निर्देश दिये गये कि सम्पूर्ण कार्य 10 दिवस मे पूर्ण करें ताकि स्वच्छता की रैंकिंग मे देवास शहर की स्थिती बेहतर हो। बैठक मे नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन सौरभ त्रिपाठी, शेलेन्द्रसिह परिहार सहित कान्ट्रेक्टर उपस्थित रहे।