एनजीओ के साथ स्वच्छ इन्नोवेटिव टेक्नोलॉजी  चैलेंज के अंतर्गत आयोजित की गई कार्यशाला

देवास  नगर पालिक निगम देवास   द्वारा आयोजित स्वच्छ इन्नोवेटिव टेक्नोलॉजी के अंतर्गत आज न्यू बस स्टैंड ऑफिस पर  एनजीओ  के साथ संवाद किया ,, एनजीओ मैं संस्था संस्था एक्ट इव , संस्था अनुग्रह वेलफेयर फाउंडेशन , संस्था ऋषिकेश ,  संस्था हेल्पिंग हैंड , ,संस्था शिवाज्ञा के सदस्यो की उपस्थिति रही ,  स्वच्छ इन्नोवेटिव टेक्नोलॉजी के अंतर्गत प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट , सामाजिक समावेश , ट्रांसपेरेंसी डिजिटल इनेबलमेंट आदि विषयों पर प्रपोजल बनाकर देने हेतु प्रेरित किया, और किस प्रकार  टेक्नोलॉजी में भाग ले सकते हैं इस हेतु विस्तार से बताया समझाया गया आगे बताया गया  इस टेक्नोलॉजी चैलेंज मैं सभी नागरिक , सरकारी संगठन ,नागरिक समूह भाग ले सकते हैं , इन विषयों पर  टेक्नोलॉजी ऐप का सुझाव दे सकते हैं
अपनी प्रवष्टि dmccompetition@gmail.com पर मेल करे , अधिक जानकारी के लिए  9425060985 , 79995 60750 ,910987244 नंबर पर कॉल कर सकते है , प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि हार्डकॉपी  नगर निगम रूम नंबर S29 में जमा करवा सकते हैं