एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान अंतर्गत मास्क नहीं पहनने वालों के विरूद्ध हो रही चालानी कार्यवाही

देवास। एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान में नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशन में अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन बिना मास्क पहने निकलने वाले राहगीरों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है तथा उन्हें समझाइश देकर मास्क वितरण कर नियम का पालन करने का कहा जा रहा है। अभियान के तहत निरंतर बिना मास्क पहने निकलने वाले राहगीरों को  मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। शासन निर्देश के पालन में मास्क बैंक का शुभारंभ किया  जाकर प्रतिदिन मास्क का वितरण किया जा रहा है। ए.एच.ओ भूषण पंवार, जोनल अधिकारी ओमप्रकाश  पथरोड , अनिल खरे, हरेन्द्रसिंह ठाकुर,दरोगा शंकर सांगते, विशाल बंजारे द्वारा विदाउट मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के खिलाफ 4950 रूपये की चालानी कार्रवाई की गई।