एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान की शुरूआत
देवास। नगर निगम द्वारा 1 से 14 अगस्त तक चलने वाले एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान की शुरूआत 1 अगस्त को मल्हार स्मृति मंदिर से की गई। अभियान के अंतर्गत मल्हार स्मृति मंदिर से नावेल्टी चौराहा तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मल्हार स्मृति मंदिर पर मास्क बैंक की स्थापना की गई। रैली का शुभारंभ निगम उपायुक्त तनुुजा मालवीय द्वारा किया गया। अभियान में निगम उपायुक्त द्वारा कोरोना महामारी से बचने हेतु शहर की सामाजिक संस्थाओं, दानदाताओं से अपील की है कि शहरवासियों को निशुल्क मास्क का दान करें तथा लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करें। अभियान में दानदाता भानुकुल व्यास ने मास्क बैंक पर जाकर 200 मास्क का दान दिया। इस अवसर पर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, सिटी मिशन मेनेजर विशाल जगताप आदि उपस्थित रहे।