आयुष्मान कार्ड के लिए नगर निगम ने लगाए सभी वार्डों में शिविर
देवास। शासन की जन कल्याणकारी योजना आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन किए जाने हेतु कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में निर्धारित स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन शनिवार को किया गया।
सभी वार्डों में बड़ी संख्या में हितग्राही शिविरों में पहुंचे। यहां मौजूद कर्मचारियों ने हितग्राहियों के दस्तावेजों को चेक किया और उनके आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया। नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया कि शासन की जनकल्याणकारी योजना अंतर्गत आयुष्मान पंजीयन के लिए विशेष शिविरों का आयोजन नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में प्रत्येक बुधवार व शनिवार को किया जा रहा है। पात्र हितग्राही अपने कार्ड बनवाकर शासन की इस महती योजना में आवश्यकता पडऩे पर इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।