आयुक्त ने  सफाई कार्य मे लापरवाही करने वाले प्रभारी दरोगा को किया निलंबित

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा किये जा रहे सफाई कार्यो का औचक निरीक्षण आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निरंतर किया जा रहा है तथा कार्य मे लापरवाही करने वाले कर्मचारियो पर निलंबन जैसी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कडी मे आयुक्त द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 34 मे सुचारू रूप से सफाई व्यवस्था नही होने तथा वार्ड मे गंदगी पाई जाने पर वार्ड 34 के प्रभारी दरोगा (मूल पद सफाई संरक्षक) दिनेश पिता सुरजमल हंस को आयुक्त के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। आयुक्त ने वार्ड क्रमांक 34 की सफाई व्यवस्था का कार्य वार्ड 35 के प्रभारी दरोगा मदन पंवार को सौंपा गया है।