आयुक्त ने किया 14 एमएलडी सीवरेज प्लांट का निरीक्षण
देवास/ नगर निगम के 14 एमएलडी सीवरेज ट्रीमेंट प्लांट का निरीक्षण आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा संबंधित निगम अधिकारियो के साथ किया गया। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के उपरांत ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रीटेड वॉटर का सदउपयोग हो इस हेतु ट्रीटेड वॉटर का उपयोग आग बुझाने के काम मे फायर ब्रिगेड मे लिया जावे तथा सडको की धुलाई एवं बगीचो व अन्य ग्रीन—री मे पौधो को पानी दिये जाने हेतु इसका उपयोग किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये। आयुक्त ने सीवर प्लांट मे आने वाले सीवर के पानी की गति को देखा, इस पर तीनो झोनल अधिकारियो को शहर मे रहवासियो से सीवर कनेक्शन अधिक से अधिक संख्या मे करवाये जाने हेतु निर्देश दिये ताकि प्लांट मे आने वाले सीवर के पानी का शोधन हेतु तेज गति से सीवर का पानी एसटीपी प्लांट पर आये तदोपरांत आयुक्त ने वॉटरवाडी मे मंडूक पुष्कर तालाब का निरीक्षण कर पानी मे गंदगी की मात्रा का टेस्टिंग कार्य के लिए एवं अधिक संख्या मे हरियाली हो इस हेतु निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा एवं उद्यान प्रभारी दिनेश चौहान को निर्देश दिये साथ ही मंडुक पुष्कर मे आने वाले गंदे पानी की रोकथाम के लिए भी निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी एवं स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिये निर्देश ताकि मंडुक पुष्कर का पानी भी शीघ्रता से साफ एवं स्वच्छ हो। इसी के साथ आयुक्त द्वारा वार्डो मे भी निरीक्षण किया गया तथा चल रहे सफाई कार्यो को देखा। आयुक्त के साथ निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, उपयंत्री विजय जाधव आदि उपस्थित रहे।