आयुक्त द्वारा सीएम हेल्प लाईन व समयावधी पत्रो के साथ सौंदयीकरण एवं विकास की समीक्षा बैठक ली जाकर संबंधित अधिकारियो को निर्देश

देवास/ सीएम हेल्प लाईन व समयावधी पत्रो की समीक्षा नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा की गई। आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक मे सीएम हेल्प लाईन मे नागरिको द्वारा निगम संबंधी की गई शिकायतो को तत्काल हल करने हेतु संबंधीत अधिकारियो को निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा समयावधी पत्रो की समीक्षा कर उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित निगम अधिकारियो को बैठक के दौरान दिये गये। आयुक्त ने समीक्षा बैठक मे कहा कि संबंधित अधिकारी सीएम हेल्प लाईन मे नागरिको द्वारा निगम संबंधी की गई शिकायतो का निराकरण मौका मुआयना कर तत्काल उसका हल करें। शासन से प्राप्त समयावधी पत्रो को समय सीमा मे निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियो को दिये गये। आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक मे शहर मे चल रहे सौंदर्यीकरण व विकास कार्यो मे मीठा तालाब स्थित पंचवटी का शहरवासियो को पर्यटन की दृष्टि से यहॉ पर सौन्दर्यीकरण किया गया है। जिसमे टहलने, बैठक व्यवस्था एवं बच्चो के झूले मनोरंजन आदि का ध्यान रखते हुये कार्य किया गया है। अतिशीघ्र पंचवटी पर नागरिको के परिवार सहित मनोरंजन हेतु आने के लिये समय निर्धारित कर चालु किया जा रहा है। इसी प्रकार मेंढकी स्थित  मयूर गार्डन का आम नागरिको के लिये सौंदर्यीकरण कर बुजुर्गो एवं बच्चो का ध्यान रखते हुये सुविधा दी गई है। जिसमे परिवार सहित आम नागरिक आकर अपना स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। बुजुर्गो के लिये सुबह शाम टहलने एवं बच्चो के स्वस्थ्य मनोरंजन हेतु सुविधाजनक कार्य किया जाकर निर्धारित समय सीमा मे शीघ्र ही खोला जा रहा है। ऐसे ही शहर के बीच स्थित मल्हार स्मृति पार्क का सम्पूर्ण सौंदर्य विकास किया जाकर जिसमे ओपन जीम के साथ बच्चो के अनेक मनोरंजन की सुविधा दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से मल्हार स्मृति पार्क मे दिन के साथ रात्रीकालीन कर्मचारियो को तैनात किया जाकर पार्क को खोलने का समय निर्धारित किया जावेगा। जिससे आसामाजिक तत्वो का दिन भर बैठे रहने पर रोक होगी। आयुक्त द्वारा पार्को मे आने वाले नागरिको से अनूरोध किया है कि वे पार्क मे दी गई सुविधाओ एवं स्वच्छता का ध्यान रखते हुये निगम प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।