आयुक्त द्वारा सभी हास्पिटल संचालको के साथ बैठक आहूत हास्पिटल मे फायर उपकरण आवश्यक रूप से स्थापित करें— आयुक्त
देवास/ नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा सभी हास्पिटलो के संचालको को फायर एनओसी, भवन अनुज्ञानुसार एमओएस छोडने के निर्देश निगम बैठक कक्ष मे बैठक के दौरान दिये गये। आयुक्त ने कहा कि भवन अनुज्ञा अनुसार नियमानुसार एमओएस छोडे तथा हास्पिटल मे अग्नि दुर्घटनाओ की रोकथम हेतु आवश्यक रूप से फायर उपकरण रखे। आयुक्त ने कहा कि जिस हास्पिटल का एमओएस क्लियर नही होता है उन्हे निगम द्वारा एनओसी नही दी जावेगी। इसके अलावा सभी हस्पिटलो को हर वर्ष फायर आडिट करवाना आवश्यक है तथा आडिट अनुसार फायर उपकरण आवश्यक रूप से स्थापित करें। बैठक मे एमजी हास्पिटल, देवास हास्पिटल, सीटी हास्पिटल, यश हास्पिटल, चन्द्रा नर्सिंग होम, लवकुश नर्सिंग होम, खरे नर्सिंग होम,देवकर नर्सिंग होम आदि के संचालको सहित निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला,फायर आफीसर जितेन्द्र सिसोदिया, अनुभव चंदेल एवं फायर कन्सलटेंट अधिकारी उपस्थित रहे।