आज 16 मार्च को सांय 7.30 बजे से सुप्रसिद्ध बॉलिवुड गायिका आकांक्षा शर्मा के द्वारा गीत संगीत की सुगम निशा

देवास/ जिला व निगम प्रशासन द्वारा आयोजित एडवेंचर फेस्ट के अन्तर्गत शंकरगढ पहाडी पर 16 मार्च (बुधवार) को सुपरसिद्ध बॉलिवुड गायिका आकांक्षा शर्मा के द्वारा गीत संगीत की सुगम निशा का आयोजन सांय 7.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जावेगा। ज्ञात हो कि इन्दौर—भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ पहाडी को पर्यटन की दृष्टि से उसका सौदर्यिकरण किया जाकर पर्यटको को आकर्षित करने के उद्देश्य से एडवेंचर फेस्ट का अयोजन जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा 12 से 16 मार्च तक किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत फेस्ट के आयोजन मे विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों मे घुंघरू डांस एकेडमी की बालिकाओ द्वारा कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ ही शाजापुर की मलखंब टीम के पहलवानों ने मलखंब पर शारीरिक गतिविधियों से हैरतअंगेज प्रस्तुति दी तथा देवास जिला कराते संघ के बालक-बालिकाओं ने कराते का प्रदर्शन किया एवं छोटे बच्चों ने कराते की अलग-अलग प्रक्रिया दिखाई। इसी प्रकार इन्दौर की धैवत बैंड पार्टी ने क्लासिकल, सदाबहार गीतो की प्रस्तृति देकर शंकरगढ पहाडी पर आने वाले पर्यटको व शहरवासियो का मनमोहलिया। स्वादिष्ट व्यंजनो के लिये फूड झोन के साथ ही बच्चो के मनोरंजन हेतु झुले एवं मिक्की माउंस एवं अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध है। इसी प्रकार आज 16 मार्च को सांय 7.30 बजे से सुप्रसिद्ध बॉलिवुड गायिका आकांक्षा शर्मा के द्वारा गीत संगीत की सुगम निशा का आयोजन होगा। शंकरगढ पहाडी पर आने एवं जाने हेतु सिटी बस मुख्य बस स्टेण्ड, विकास नगर चौराहा, मॉडल स्कुल बालगढ चौराहा पर सशुल्क उपलब्ध रहेगी।