अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की कार्यवाही
देवास शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से कृषि भूमियों पर बिना कोई प्रशासन की स्वीकृति के कॉलोनी काटकर प्लाटों को बेचा जा रहा है। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन निगम प्रशासन ने संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जिसमें 16 से 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस प्रशासन द्वारा एफआईआर के दौरान नियमानुसार कार्यवाही की गई ऐसे 16 से 17 कॉलोनीनाइजररो द्वारा कृषि भूमि पर कॉलोनी काटकर प्लाटों को सस्ते दामों में बेचते हैं। सस्ते दाम होने के कारण आम नागरिक आम लोग सस्ते प्लाटों को खरीद लेते हैं उक्त कॉलोनी में कॉलोनीनाइजरो द्वारा कोई मूलभूत सुविधा नहीं दी जाती है और ना ही कोई जिला प्रशासन या नगर निगम प्रशासन या टाउन प्लैनिंग से कोई स्वीकृति रहती है ऐसी काटी गई कॉलोनी में ना तो सीवरेज की कोई सुविधा ना रोड सड़क निर्माण ना कोई नाली का निर्माण और ना ही कोई पानी की व्यवस्था या पानी की लाइन या विद्युत व्यवस्था ऐसी कोई सुविधा नहीं रहती है जिससे कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है समस्या हमेशा बढ़ती रहती है बारिश के दिनों मैं और ज्यादा समस्या इन कालोनियों में रहती है जिससे आम लोग नागरिक बहुत ज्यादा परेशान होते हैं ऐसे कॉलोनी नाइजर कुछ प्लाटों को सस्ते दामों में बेचकर प्लाटों का कब्जा भी समय पर नहीं देते हैं जिससे आम लोग परेशान होते रहते हैं किसानों के खेत की जमीन को खरीद लेते हैं और किसान को गुमराह कर कोई शासन प्रशासन की स्वीकृति के बगैर अवैध रूप से कॉलोनी काटते हैं जिससे किसान भी परेशान होते हैं ऐसे इन कॉलोनी नाइजर रो द्वारा ना तो नामंत्रण ना टाउन प्लैनिंग से कोई स्वीकृति और ना ही नगर निगम और जिला प्रशासन से कोई स्वीकृति के बगैर नगर निगम वैध कार्यवाही को अलग कर कॉलोनी काटकर सस्ते दामों में प्लॉट बेचे जा रहे हैं नगर निगम आयुक्त ने बताया कि इन कॉलोनी नाइजरो से चर्चा की जाएगी किस प्रकार से इन्होंने जमीन क्रय की गई है कॉलोनी काटते समय कोई स्वीकृति नहीं ली गई है तथा इसकी पूर्ण जानकारी ली जाकर नियमानुसार उचित कार्रवाई जिला प्रशासन निगम प्रशासन द्वारा की जाएगी आयुक्त ने यह भी कहा कि कॉलोनी काटना अच्छी बात है आप आम लोगों को रहने हेतु यह कार्य कर सुविधा देते हैं किंतु पूरी तरह से वेद कार्यवाही कर प्लाट विक्रय करें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या आम लोगों को नहीं आये। इस मामले को निगमायुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया कि नियमो के विरुद्ध जमीन काटकर बेच रहे ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है। वही उन्होंने कहा की ऐसे जो भी लोग कॉलोनी काट रहे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की कार्रवाई को होने से वेध कॉलोनी को बढ़ावा भी मिलेगा।