अवकाश के दिनो मे भी खुले रहेगें संपत्तिकर व जलकर जमा करने के काउंटर

देवास/ वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व नगर निगम द्वारा करदाताओ की सुविधा के लिए बकाया करो व चालु वित्तीय वर्ष के करो को जमा कराये जाने हेतु दिनांक 22 व 23 मार्च तथा 25 एवं 26 तथा 30 मार्च को शासकीय अवकाश के दिवसो मे भी निगम कार्यालय मे सुबह 10 बजे से सांय 5.30 बजे तक संपत्तिकर व जलकर के काउंटर खुले रहेगें। इसी प्रकार वार्ड क्षेत्रो मे निगम की टीम द्वारा संपत्तिकर, जलकर व अन्य करो को जमा कराये जाने हेतु करदाताओ से अवकाश के दिनो मे भी सम्पर्क कर संपंत्तिकर व जलकर की वसुली की जावेगी। आयुक्त विशालसिह चौहान ने करदाताओ से अपील की है कि वे अपने निगम संबंधि बकाया करो को निगम कार्यालय मे अथवा वार्ड क्षेत्रो मे आने वाली टीम से सम्पर्क कर अपने बकाया करो को अवश्य जमा करावें।