अमानक पॉलिथिन पाये जाने पर मौके पर चालानी कार्यवाही के साथ शहरी क्षेत्रो मे नाली सफाई अभियान प्रारंभ

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अन्तर्गत व्यवसायिक क्षेत्रो मे तथा वार्ड क्षेत्रो के व्यवसायको द्वारा किये जा रहे व्यवसाय मे अमानक पॉलिथिन का उपयोग प्रतिबंधित होने के साथ जिन प्रतिष्ठानो पर अमानक पॉलिथिन पाई जाती है व दो अलग-अलग डस्टबीन नही पाई जाती है तो ऐसे व्यवसायको का मौके पर चालानी कार्यवाही किये जाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर को दिये। साथ ही स्वास्थ्य निरीक्षको को उनके अधिनस्थ सफाई मित्रो के साथ प्रतिदिन विशेष रूप से वार्डक्षेत्रो की नालियो की सफाई मे विशेष रूप से नाली सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश के साथ टीम वर्क मे कार्य कर रिपोर्ट स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से प्रतिदिन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार यूजर चार्जेस वसुली को भी संज्ञान मे लेकर निगम स्वास्थ्य निरीक्षको को दिशा निर्देश देते हुये वसुलीकर्ता से समन्वय कर की गई प्रतिदिन वसुली की रिपोर्ट दोपहर पश्चात स्वास्थ्य अधिकारी को देने हेतु कहा गया। यूजर चार्जेस की लक्ष्यानुरूप वसुली नही होने पर संबंधित वसुलीकर्ता के खिलाफ वैद्यानिक कार्यवाही की जाने के निर्देश निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय को दिये गये। निगम अधिक्षण यंत्री अरूण मेहता एवं सहायक यंत्री जगदीश वर्मा को सीवरेज संबंधी रेस्टोरेशन का शेष कार्य अतिशीघ्र करवाकर उनका निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आयुक्त द्वारा 45 वार्डो मे किये जा रहे विकास कार्यो के साथ गार्डनो का विकास तथा स्वच्छता संबंधी कार्य की जानकारी संबंधित इंजिनियरो से लेकर किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश निगम कार्यपालन यंत्री नागेश्वर वर्मा को दिये।