अन्न उत्सव 7 अगस्त को मनाया जावेगा, उत्सव की विभाग ने की तैयारी

देवास। नगर निगम बैठक कक्ष मे अन्न उत्सव को लेकर आयुक्त विशालसिह चौहान, खाद्य अधिकारी शालु वर्मा एवं निगम व खाद्य विभाग के अधिकारियो के साथ एवं राशन की दुकानो के संचालको की उपस्थिती मे शासकीय राशन की दुकानो के रख रखाव से संबंधित बैठक आहूत की गई। जिसमे निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित राशन की दुकानो के रख रखाव एवं संचालन, संधारण के संबंध मे सभी निगम सीमा क्षेत्र के दुकान के संचालाको से प्रथक-प्रथक चर्चा कर आगामी दिनांक 7 अगस्त 21 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियो की उपस्थिती के साथ अन्न उत्सव को एक उत्सव के रूप मे मनाया जावेगा। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियो को केन्द्र एवं राज्य की योजनान्तर्गत राशन वितरण किया जावेगा। आयुक्त ने आगामी अन्न उत्सव कार्याक्रम मे किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस हेतु सभी राशन दुकान संचालको को दिशा निर्देश दिये तथा समस्याओ के तत्काल निराकरण के लिये खाद्य एवं निगम के पदाधिकारियो को निर्देशित किया साथ ही अन्न उत्सव दिवस के दिन निगम कर्मचारियो के साथ निगम सहयोगी संस्था के आई.ई.सी. कर्मचारियो की  सभी दुकानो पर ड्युटी लगाई जाने के साथ ही सभी दुकानो के आस-पास पूर्णत: साफ-सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस. केलकर,  प्रभारी सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, शाहीद अली, उपयंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, विजय जाधव को की  जाने वाली सभी सुचारू व्यवस्थाओ के लिये निर्देशित किया। आयुक्त ने बताया कि सभी राशन दुकानो का अन्न उत्सव पूर्व  निरीक्षण भी किया जोवगा। इस हेतु निगम व खाद्य व अन्य संबंधित विभागो को चाक चौबंद व्यवस्थाओ हेतु निर्देशित किया। खाद्य अधिकारी शालु वर्मा ने सभी राशन दुकान संचालाको को निर्देशित करते हुये कहा कि दुकानो का रख रखाव ठीक से हो तथा दुकानो का रंग रोगन पीले कलर से हो तथा अन्न उत्सव के दिवस 100 से अधिक हितग्राहियो को खाद्यांन वितरण किये जाने की सुचाारू व्यवस्था हो। खाद्य अधिकारी ने बताया कि अन्न उत्सव हेतु सभी राशन दुकानो पर राशन वितरण किये जाने हेतु खाद्यांन उपलब्ध करा रहे है।