अगले वर्ष ओलंपिक खेलों में और भी खेलों का बढ़ाया जाएगा – श्रीमंत विक्रमसिंह पवार
देवास। नगर पालिक निगम द्वारा प्रायोजित एवं देवास जिला ओलंपिक संघ तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान तथा जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष श्रीमंत गायत्री राजे पवार विधायक के मार्गदर्शन में आयोजित खेल महोत्सव प्रथम जिला ओलंपिक खेल के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमंत विक्रमसिंह पवार अध्यक्ष देवास जिला कबडडी थे। अध्यक्षता चंद्रमौली शुक्ला कलेक्टर ने की। विशेष अतिथि के रूप में तत्कालीन महापौर सुभाष शर्मा, राम सोनी जिलाध्यक्ष युवामोर्चा,देवास थे। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत नगर पालिक निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, जिला ओलंपिक सचिव अनवर खान एवं हेमन्त सुवीर जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने किया। आयोजन संबधी जानकारी अनवर खान ने दी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि देवास में खिलाडिय़ों की कमी नहीं है यहां के खिलाडिय़ों ने शहर का का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया है।मेरे पिता श्री स्व श्रीमंत तुकोजीराव पवार ने खेल मंत्री रहते हुए देवास जिले को कई सौगाते दी है।अगले वर्ष खेल महोत्सव जिला ओलंपिक में और भी खेलों को बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम अध्यक्ष चंद्रमौली शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस खेल आयोजन में शहर के विभिन्न खेल संघों के कोच एवं पदाधिकारियों ने भी इस आयोजन में अपनी महत्ती भूमिका निभाई है।अगले वर्ष खेल महोत्सव के लिए बजट भी बढ़ाया जाएगा । विशेष अतिथि सुभाष शर्मा ने कहा कि श्रीमंत तुकोजीराव पवार ने सदैव देवास के खेलों के हित में अनेकों सौगाते देते हुए पुलिस लाईन में खेल परिसर,भोपाल रोड़ इंडोर स्टेडियम सहित यहां के खिलाडिय़ों को बुनियादी सुविधाए भी दी है। देवास जिला कुश्ती संघ के सचिव अर्जुन यादव ने बताया कि खेल महोत्सव के अंतर्गत कुश्ती प्रतियोगिता में कुश्ती खिलाडिय़ों का श्रीमंत विक्रम सिंह पवार जी ने मुख्य अतिथि के रूप उत्साह वर्धन किया। अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलों की विजेता उपविजेता कबड्डी, बास्केटबॉल, वालीबॉल, फुटबॉल,रग्बी, हैंडबॉल, सॉफ्टबॉल, डान्स,बालबेडमिंटन हॉकी, आदि खेलों की टीमों के खिलाडिय़ों को आकर्षक ट्रॉफी एवं पदक प्रदान किये।आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को एवं जिला सचिव, कोच ,संयोजक एवं आयोजन समिति के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये।इस अवसर पर जिले के विभिन्न खेलों के अध्यक्ष, सचिव,पदाधिकारी एवं कोच उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।आभार ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विष्णु वर्मा ने किया।