अक्टूबर माह वार्ड प्रतियोगिता का शासन द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर किया जा रहा है ऑन फील्ड सत्यापन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 3 वार्डों की घोषणा हर महीने मेयर/काउंसलर द्वारा की जायेगी नगर निगम द्वारा नवंबर माह 10 तारीख तक घोषित किए जायेगे परिणाम
देवास । स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के गाइड लाइन के अनुसार नगर निगम देवास द्वारा अक्टूबर माह वार्ड प्रतियोगिता का फील्ड सर्वे निरंतर किया जा रहा है जिसमें शासन द्वारा निर्धारित बिंदुओं जैसे प्रत्येक वार्ड में गीले ,सूखे ,संक्रमित ,घेरलू हानिकारक कचरे का 100 प्रतिशत संग्रहण एवं स्त्रोत प्रथकीकरण, प्रत्येक वार्ड मेंं सौंदर्य करण जैसे साफ सड़के, व्यवस्थित फुटपाथ, ग्रीन डिवाइडर , पेंटिंग, साथ ही वार्ड में कोई खुले में शौच यूरिन करता नही पाया जाए, आवारा मवेशी सड़को पर ना पाए जाए, शहर के सभी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय में ओडीएफ+ के अनुसार व्यवस्थाएं सुचारू रूप से हो साथ हो, सभी रहवासी क्षेत्र व थोक कचरा उत्पादक में साइट पर अपशिष्ट प्रसंस्करण कम्पोस्ट पिट या कम्पोस्ट मशीन के माध्यम से किया जा रहा हो , वार्ड की सभी दुकानों पर कपड़े की थैली का प्रयोग किया जा रहा हो , शहर मैं सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित हो , शहर मैं जीरो वेस्ट इवेंट आयोजित किए जा रहे हो व स्वच्छता चैंपियन घोषित किए गए हो , सभी निर्धारित 6 कैटेगरी की होगी स्वच्छ रैंकिंग आदि सभी बिंदुओं का ओन फील्ड सत्यापन किया जा रहा है।